उत्तर मध्य रेलवे ने लगाए एक लाख पौधे।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट 

प्रयागराज। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े का आयोजन 22 मई से 05 जून 2025 तक किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सभी स्टेशनों पर कॉलोनी कारखाने डिपो इत्यादि स्थानों पर स्थानीय प्रजाति जैसे आम नीम पीपल अमला शरीफ कटहल कनेर इत्यादि हाइब्रिड मियावाकी या क्लस्टर प्लांटेशन द्वारा लगाए गए। कुछ स्थानों पर प्लांटेशन इत्यादि के बचाव के लिए फेंसिंग, ड्रिप इरीगेशन, की व्यवस्था की गई। प्रयागराज, झांसी, आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधको तथा कर्मचारियों ने क्रमशः 40000, 35000, 25000 पौधारोपण किया।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में यह पौधारोपण कार्यक्रम महाप्रबंधक उपेंद्र चन्द्र जोशी की मार्गदर्शन में तथा प्रधान मुख्य इंजीनियर एस सी जैन के देखरेख में संपन्न किया गया।

रेलगांव कॉलोनी में कुल 6000 पौधे लगाए गए। इस पौधारोपण के लिए लोकल नरसरियों से तथा वन विभाग से विभिन्न किस्म के पौधे लिए गए थे तथा इनको लगाया गया।  कार्यक्रम का आरंभ अपर महाप्रबंधक महोदय श्रीमती एवं जे एस लाकरा द्वारा पौधा लगाकर किया गया। इसके साथ प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा ने सभी को हरित शपथ दिलवाई।

इस कार्यक्रम में गंगा टास्क फोर्स के कर्नल अरविंद प्रसाद संकरन (कमान अधिकारी) के दिशा निर्देशन तथा लेफ्टिनेंट कर्नल मिलन मिश्रा के अगुवाई में पौधरोपण कार्यक्रम को संपन्न कराया गया जिसमें सूबेदार सर्वेश, सूबेदार महेंद्र, हवलदार सत्येंद्र इत्यादि टीम के सदस्य उपस्थित थे। उनकी तरफ से लगभग 30 लोग एवं 200 पौधो का सहयोग दिया गया। इसके पश्चात लाकरा एवं अय्यर के द्वारा सफाई कर्मियों को स्टील की बोतले एवं कपड़े के थैले बांटे गए और सभी बच्चो को उपहार भी प्रदान किए गए। कपड़े के थैलो एवं स्टील की बोतलों के वितरण का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करना है। कार्यक्रम में स्काउट गाइड तथा फॉरेस्ट ऑफीसर, पर्यावरणविद् इत्यादि उपस्थित थे। इस पखवाड़े में मुख्यालय के साथ-साथ सभी मंडलों एवं कारखाने एवं स्टेशनों में भी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए गए।

 

 

इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस.बालचंद्र अय्यर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी /निर्माण विपिन कुमार, वरि.उप महाप्रबंधक हिमांशु बडोनी, मुख्य इंजीनियर /सामान्य राजीव कुमार सिंह, सीएमपीई आर डी मौर्या, सीएमई मोनिटरींग मो. जावेद, सहायक इंजीनियर/ मुख्यालय बी॰के. त्रिपाठी उपस्थित रहे।

पौधे लगाने का उद्देश्य वातावरण में जैव विविधता बढ़ाना है तथा रेल की जमीन को अतिक्रमण से बचना है

यह कार्यक्रम मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक शिवाजी कदम के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम शिवाजी कदम, मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबन्धक के नेतृत्व में ईएनएचएम, इंजिनीयरिंग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai