धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
चंदौली। दिन मंगलवार को समय 12.42 बजे गाड़ी संख्या 01663 DN (सहरसा फेयर स्पेशल ) डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन हुआ।जिसके प्रस्थान के क्रम में उक्त गाड़ी में एक महिला पिंकी देवी उम्र 34 वर्ष पत्नी परमात्मा राय निवासी संजौली थाना शाहपुर जिला भोजपुर बिहार जिनको बक्सर जाना था,जिनके चढ़ने के क्रम में लड़खड़ा कर गिर जाने से प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गैप में नीचे गिर गई।
वही मौके पर ही आन ड्यूटी ASI साथ स्टाफ द्वारा चीते की फुर्ती के साथ दौड़ लगाकर महिला का हाथ पकड़कर प्लेटफार्म की दीवार के तरफ खींच लिया और उसे बोलता रहा कि हिलना नहीं है। साथ ही मौके पर उपस्थित अन्य आरपीएफ स्टाफ द्वारा यात्रियों से बोलकर गाड़ी की चैन खींचकर रुकवाया गया। जिसके बाद महिला को प्लेटफार्म एवं ट्रेन के गैप से खींचकर बाहर निकला गया और लाकर आरपीएफ पोस्ट पर बैठाया गया। जिसके बाद मेडिकल कॉल किया गया।तुरंत ही मौके पर रेलवे मंडल अस्पताल की टीम आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचकर महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया।
महिला द्वारा आरपीएफ के इस त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया। महिला के पति परमात्मा राय द्वारा भी आरपीएफ का दिल से आभार प्रकट किया गया।
