2 अभियुक्त गिरफ्तार जिसमें एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल तथा कब्जे से 01 अदद तमंचा व कारतूस बरामद
कौशांबी। एसपी राजेश कुमार के निर्देशन में चरवा पुलिस टीम और एसओजी टीम ने दोहरे हत्याकाण्ड का सफल अनावरण किया है।एसपी राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर हत्याकांड का खुलासा किया है। अवैध संबंध बनाने के चलते हुई थी हत्या।
दिनांक 29.06.2025 को थाना चरवा अन्तर्गत गौहानी कला गांव के बाहर खेतों में एक महिला तथा एक युवक के शव बरामद हुए थे। उच्चाधिकारीगणों द्वारा फील्ड यूनिट की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। घटना के सम्बन्ध में थाना चरवा पर मु0अ0सं0 137/25 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु थाना चरवा, एसओजी/सर्विलांस के नेतृत्व में टीमों का गठन करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
घटना के अनावरण के क्रम में गठित टीमों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरा तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। इसी क्रम में दो संदिग्ध व्यक्ति जिनका नाम वीरेन्द्र पुत्र जगपति निवासी मलाका थाना चरवा जनपद कौशाम्बी व शिवबाबू पासी पुत्र बचान पासी निवासी भिखारी का पुरवा थाना चरवा जनपद कौशाम्बी प्रकाश में आये।बुधवार 2 जुलाई को गठित टीमों द्वारा अभियुक्त वीरेन्द्र की मौजूदगी की सूचना मुखविर द्वारा प्राप्त होने पर ग्राम काजू मुर्गी फॉर्म के पास अभियुक्त को पुलिस पार्टियों द्वारा घेराबन्दी की गयी गयी, खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख भागने के प्रयास से अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए अभियुक्त वीरेंद्र को आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी दी गई, परंतु उसने पुनः भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर किया। तत्पश्चात पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त वीरेंद्र के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। मौके से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को आवश्यक चिकित्सीय सहायता हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिवबाबू पासी पुत्र बचान पासी निवासी भिखारी का पुरवा थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को ग्राम पंसौर मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक गोरे लाल व मृतका गुड़िया को हम लोग पहले से जानते थे वह शराब पीने के आदी थे, दिनांक 28.06.2025 को शाम के समय मृतक गोरे लाल व मृतका गुड़िया थाना चरवा क्षेत्रान्तर्गत भिखारी का पुरवा स्थित शराब के ठेके के पास शराब पी रहे थे तभी हमलोग भी वही पहुंच गये और साथ में बैठकर शराब पीये। उसके बाद करीब रात्रि 09.30 बजे हम सभी लोग ग्राम गौहानी कला के बाहर खेत में पहुंच गये एवं वहां पेड़ के पास टीले पर बैठकर फिर से शराब पिया। तत्पश्चात हम लोगों ने देखा कि गुड़िया व गोरे लाल पेड़ के पीछे थे और गुड़िया नशे में होश खो बैठी थी। नशे की हालत में गोरे लाल ने गुड़िया से शारीरिक सम्बन्ध बनाने का प्रयास कर रहा था, तभी हम लोगो ने भी नशे की हालत में ही उनके पास जाकर सम्बन्ध बनाने के लिये कहा, जिसपर गोरे लाल ने विरोध किया तो विवाद हो गया और हम लोगों ने मिलकर महिला के मुंह पर सरिया से मारा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी, यह देखकर गोरे लाल भागने लगा तो उसे भी दौड़ाकर पकड़ लिया एवं सरिया से मारकर उसकी भी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हम लोगों नें पकड़े जाने के डर से दोनों के शव को पास में ही पानी भरे खेत में ले जाकर डाल दिये थे और शव को मिट्टी में दबा दिये थे ताकि हमारा कोई निशान / सबूत ना मिले। उसके बाद हमलोग पास में ही स्थित अभियुक्त वीरेन्द्र के ट्यूबवेल पर जाकर हाथ-पैर व कपड़े धुले तथा सरिया को धोकर पुलिया के पास झाड़ियों में छिपाकर भाग गये थे। अभियुक्तों की निशादेही पर आला कत्ल सरिया बरामद किया गया।
