मोहर्रम पर्व के मद्देनजर डीएम और एसपी ने सरांय अकिल कस्बे का लिया जायजा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरायअकिल/कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा जनपद में आगामी त्यौहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के दृष्टिगत सराय अकिल में पैदल गस्त/भ्रमण करते हुए मोहर्रम के जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया गया।

भ्रमण के दौरान ताजिया रखने के स्थान एवं जुलूस के मार्गो का निरीक्षण करते हुए ताजियादारों एवं अन्य संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की गई तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। साथ ही त्यौंहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु आम जनमानस से अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गई। त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चायल एंव अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai