जनपद के सभी स्नान घाटों होंगे पक्के घाट,डीएम ने प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डीएम ने जिला स्वच्छता समिति,पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं गंगा एक्शन प्लान की बैठक की

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को उदयन सभागार में जिला स्वच्छता समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं गंगा एक्शन प्लान की बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कुबरी घाट में गंगा में मिल रहे नालों की टैगिंग के लिए बायो रिमेडियेशन के माध्यम से शोधन कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिशासी अधिकारी दारानगर-कड़ाधाम को कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने श्रावण मास के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी दारानगर को गंगा घाटों की सफाई के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा सफाई कार्य का रोस्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के दृष्टिगत आमजन को भी जागरूक करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को सीएम फेलो के माध्यम से जनपद के सभी 14 स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की सुगमता के दृष्टिगत पक्के घाट, टॉयलेट एवं चेंजिंग रूम आदि सुविधाओं को विकसित किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि शासन को प्रस्ताव प्रेषित की जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सुखराज बंधु एवं प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai