प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में’लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट 

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित ‘महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ में आगमन पर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित ‘लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ के अवसर पर देवी अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित ‘लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ के अवसर पर देवी अहिल्याबाई होलकर की जीवन यात्रा से संबंधित चित्रों और जानकारी पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री का राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा जरी जरदोजी से बना लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी का चित्र तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विशेष पगड़ी पहनाकर और बैतूल जिले के भरेवा शिल्प से निर्मित पुष्पक विमान की प्रतिकृति भेंट कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की तीन सौवीं जयंती के पावन अवसर पर उन्हें समर्पित डाक टिकट एवं तीन सौ रुपये के सिक्के को प्रधानमंत्री द्वारा भोपाल में आयोजित ‘महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ में जारी किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से दतिया एवं सतना हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai