जम्मू। जम्मू जिले के डंसाल ब्लॉक (pyt), पौंथाल गांव के लोग पानी के लिए परेशान हैं। इस गांव के लोगो को लगभग ढाई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि आज तक किसी भी घर में पानी नहीं पहुंचा है, न ही नल लगा है और न ही पानी की कोई सुविधा है करोड़ों की, योजना है जल जीवन मिशन उसका भी लाभ हम लोगों को नही मिल रहा है।
दरअसल पौंथाल गांव के जनता पानी न मिलने की विकट समस्या को लेकर सड़क पर बाल्टी हाथों में लेकर उतर आई है और पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार से यह मांग किया कि हम लोगो के इस पानी की समस्या को जल्द समाधान किया जाय।
पौंथाल गांव के अनिल बरसाला पूर्व सरपंच पंचायत पौंथाल ब्लॉक डांसल ने बताया कि काफी दिनों से पानी न मिलने की समस्या को लेकर जम्मू सरकार से शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पानी की समस्या अभी तक बनी हुई है, और ग्रामीणों को काफी दूर लगभग ढाई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है।
अब देखना है कि किया इस पौंथाल गांव के लोगो को पानी न मिलने की समस्या को सरकार दूर करती है या इनको आगे भी लगभग ढाई किलोमीटर दूर से रोजमर्रा के लिए पानी लाना पड़ेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
