कलेक्टर ने तहसील के तीनों कोर्ट तहसीलदार, नायाब तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी कोर्ट का किया निरीक्षण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट

भोपाल, मध्य प्रदेश। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने को तहसील कोलार कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील के तीनों कोर्ट – तहसीलदार, नायाब तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी कोर्ट का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आरसीएमएस प्रकरणों का मिलान कर अधिकारियों को समय-सीमा में समस्त प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी प्रकरण विधिवत पंजीबद्ध हों, कोई भी प्रकरण बिना पेशी के ना हो तथा पारित आदेशों का तत्काल अमल कर खसरे में दर्ज करते हुए आवेदक को नि:शुल्क प्रति प्रदान की जाए। रिकॉर्ड रूम की अव्यवस्थित स्थिति पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और नवीन तहसील कार्यालय भवन का निरीक्षण कर रिकॉर्ड रूम को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेरा प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई कर वसूली सुनिश्चित करने तथा उच्च न्यायालय एवं सिविल न्यायालय के प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम कोलार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai