नशीली दवाओं की रोकथाम कैसे हो इस विषय को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट

भोपाल, मध्य प्रदेश। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए विनाशकारी है,इसके दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराना आवश्यक है ताकि समाज में जागरूकता बढ़े और युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों एवं कॉलेजों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया जा सके।पुलिस अधीक्षक देहात द्वारा बताया गया कि 12 जून से 26 जून तक एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai