प्रयागराज में कांग्रेस का चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन, वोट चोरी का आरोप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। आज बुधवार को कांग्रेस के विधि विभाग ने प्रयागराज में हाई कोर्ट के अंबेडकर चौराहे पर चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में हाई कोर्ट के वकीलों के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और ‘इंडिया’ गठबंधन के सदस्य भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग पर “वोट चोरी” का गंभीर आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग के खिलाफ नारे लगाए, जिनमें “गली-गली में शोर है, चुनाव आयुक्त चोर है”, “वोट चोर गद्दी छोड़” और “चुनाव आयुक्त मुर्दाबाद” जैसे नारे प्रमुख थे। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस विधि विभाग के महानगर अध्यक्ष जितेंद्र नायक ने किया।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख कांग्रेस नेताओं में इरशाद उल्ला, जयप्रकाश सिंह, हरीश चंद दुबे, अविनाश वर्मा, चंदन सिंह, पूनम सिंह, एस.एम. अली, अंकुश, विशाल सिंह पटेल, अनिल यादव, सैयद मोहम्मद नवाब, शाहिद, इरफान, फैजान हबीबी, प्रभाकर द्विवेदी, शिवेंद्र यादव और असीम राय जैसे नेता मौजूद रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai