सी/एस टी रेलवे एसोसिएशन ने ‘कोरल क्लब’ में मनायी डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयन्ती।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रयागराज। वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वीरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के लोको ब्रांच/ प्रयागराज द्वारा प्रयागराज मण्डल/उत्तर मध्य रेलवे के “कोरल क्लब” में डॉ भीम राव  अम्बेडकर जी की 134 वीं जयन्ती मनायी गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्य सिग्नल एवं टेलीकम इंजीनियर, आरपी कनौजिया थे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति आर.पी. कनौजिया ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अम्बेडकर जी के विचार समानता, शिक्षा और दलित उत्थान पर केंद्रित थे, जिन्होंने भारतीय समाज में सामाजिक सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महान विधिवेत्ता, विद्वान एवं राजनीतिज्ञ अम्बेडकर जी किसी समुदाय की प्रगति को उस डिग्री से मापते थे जो महिलाओं ने हासिल की है।

इस कार्यक्रम में रेलवे कर्मचारी ने अपने परिवार एवं बच्चों के साथ भागीदरी की। अम्बेडकर जी  की जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज़, भाषण, डांस एवं अन्य प्रतियोगिताओं में लगभग 1000 रेलवे कर्मचारियों ने अपने परिजनों के साथ भाग लिया।

उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण, सतेंद्र कुमार सिंह; विधि अधिकारी, लक्ष्मी प्रसाद, मण्डल विद्युत अभियंता, संजय कुमार; सहायक मण्डल विद्युत अभियंता, राकेश कुमार; सहायक मण्डल एवं दूर संचार अभियंता, नारद; पूर्व राज भाषा अधिकारी, शेष नाथ पुष्कर, मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ सतीश चन्द्र; ऑडिट अधिकारी/रेलवे विद्युतीकरण, राजेश कुमार; डायरेक्टर इलाहाबाद संग्रहालय, डॉ वामन वानखेड़े; संरक्षा सलाहकार/लोको ब्रांच, चन्द्रिका प्रसाद, मुख्य लोको निरीक्षक, सुरेन्द्र प्रसाद, रेलवे के ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी  एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे ।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai