3000 रूपये में सालभर टोल टैक्स की छुट्टी, बिना रूके एक्सप्रेसवे पर भगा सकेंगे गाड़ी, क्या है नया टोल प्लान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली। हाईवे, एक्सप्रेसवे पर सफर का मजा अब और बढ़ जाएगा। अब लॉग ड्राइव के दौरान आपको टोल प्लाजा पर बार-बार रुकना नहीं होगा। एक बार फर्राटे से कार ने रफ्तार भरी तो सीधे मंजिल पर जाकर रुकेंगे। सफर के दौरान टोल प्लाजा की बाधा अब खत्म होने वाली है। नई टोल पॉलिसी लागू होने वाली है। अगले 15 दिनों में  नई टोल पॉलिसी टोल टैक्स सिस्टम लागू हो जाएंगे।

नई टोल पॉलिसी के तहत अब एनुअल पास बनेंगे

यानी एक बार पास बनवाया तो सालभर टोल टैक्स भरने की छुट्टी। सरकार जल्द ही एक ऐसी टोल पॉलिसी लाने जा रही है, जो आपकी जेब पर बोझ कम करने वाली है, साथ ही साथ आपका टाइम भी बचेगा। एनुअल पास की मदद से आप बिना रोक-टोक हाईवे-एक्सप्रेसवे पर सफर कर सकेंगे। नए टोल सिस्टम के तहत अब किलोमीटर बेस्ड चार्जिंग सिस्टम लागू होगा।

नए टोल सिस्टम के तहत देशभर में टोल प्लाजा हटेंगे

किलोमीटर बेस्ड चार्जिंग सिस्टम लागू होगा। यानी आप जितना किलोमीटर गाड़ी भगाओगे उतना ही टोल टैक्स भरना होगा। आपके लिए एनुअल टोल पास की भी सुविधा होगी। नई नीति में सरकार के तहत लोगों को अपने 3000 रुपये में एनुअल टोल पास मिलेगा। फास्टैग को एक बार 3000 रुपये के लिए रिचार्ज करवा लिया तो तो फिर सालभर टोल से छुट्टी मिल जाएगी। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार नई  कार के साथ लाइफटाइम टोल प्लाजा पास पर भी विचार कर सकती है। 30 हजार में 15 सालों तक किसी भी टोल प्‍लाजा पर फ्री होकर आना-जाना कर सकते हैं। हालांकि लाइफटाइम पास को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। यानी अगर सब प्लान के मुताबिक हुआ तो कुछ दिनों में आप बिना टोल प्लाजा पर रुके देशभर में घूम पाएंगे। एनुअल फास्टैग पास से पैसे और टाइम दोनों की बचत होगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार, 14 अप्रैल 2025 को हुए एक इवेंट के दौरान कहा कि जल्द ही देश में नई टोल पॉलिसी लागू होगी। जल्द ही फिजिकल टोल बूथ हटा दिए जाएंगे। नए सिस्टम के लागू होने के बाद टोल टैक्स के लिए टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। सैटेलाइट ट्रैकिंग के जरिए टोल अपने आप ही कट हो जाएगा।  सैटेलाइट के जरिए व्हीकल नंबर प्लेट की पहचान की जाएगी और ऑटोमेटिक ही टोल कट हो जाएगा। इस नए सिस्टम से मैनुअल टोल कलेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai