दुलहीपुर में नाला जाम से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, ग्रामीण उतरे सड़क पर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विकास खंड के अधिकारी नहीं ले रहे एक्शन

धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट

चंदौली। नियमताबाद ब्लॉक के दुलहीपुर गांव में नालियों की साफ-सफाई न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीतरी बाजार में घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाईकर्मी गांव में नहीं आते।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय दुलहीपुर के ग्राम प्रधान आनंद गुप्ता ने बताया कि समस्या महाबलपुर गांव से जुड़ी है। दुलहीपुर का पानी महाबलपुर तालाब से होकर नाला नंबर 48 में जाता है। महाबलपुर के ग्राम प्रधान ने बजट की कमी का हवाला देकर नाले की सफाई नहीं करवाई है।

स्थानीय निवासी महेंद्र गुप्ता ने बताया कि गंदे पानी से उठने वाली दुर्गंध से लोग त्रस्त हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। रात में कई लोग फिसलकर गिर चुके हैं।

गंदा पानी घरों में घुस रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालक, बच्चे और बुजुर्गों को विशेष परेशानी हो रही है। नाली का पानी सड़क पर बहने से कई जगह फिसलन हो गई है।

ग्रामीणों ने कई बार विकास खंड के अधिकारियों से शिकायत की है। महेंद्र गुप्ता, भरत गुप्ता, राजेंद्र, आलोक, शिव कुमार समेत कई ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai