त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल ने टूंडला-दादरी खण्ड एवं हरदुआगंज का निरीक्षण गाड़ी से निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान उप मुख्य यातायात प्रबंधक/टूंडला, अमित सुदर्शन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-IV, अविलय यादव, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक/ गति शक्ति यूनिट, दीपक भारद्वाज, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, अनिल कुमार सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ थे।
मंडल रेल प्रबंधक, रजनीश अग्रवाल ने टूंडला-दादरी खण्ड एवं हरदुआगंज का निरीक्षण गाड़ी से निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने दादरी, खुर्जा, महारावल, हरदुआगंज एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर हो रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं समय से कार्य पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मण्डल रेल प्रबंधक ने निरिक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं सभी संबंधित अधिकारों को कार्य को मानकों के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने खुर्जा रनिंग रूम का निरीक्षण किया गया एवं रनिंग रूम में पौधारोपण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने खुर्जा स्टेशन एवं रनिंग रूम पर यात्रियों एवं कर्मचारियों के लिए किए उपलब्ध करायी गयी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
