अंतर रेलवे चैंपियनशिप विजेता महिला क्रिकेट टीम ने की महाप्रबंधक से मुलाकात।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज।  14.04.2025 से 20.04.2025 तक रेलगाँव स्टेडियम प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
इस अंतर रेलवे प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बन ज़ोन को गौरवान्वित किया। उत्तर मध्य रेलवे की कोच और खिलाड़ियों ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी से उनके कार्यालय में जाकर उनको उपलब्धियों से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकारी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।

उत्तर मध्य रेलवे की क्रिकेट टीम ने अंतर रेलवे प्रतियोगिता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वर्ष 2003 में स्थापना से अबतक वर्ष 2024 में ही उपविजेता रही थी। इस टीम की मुख्य कोच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रही हेमलता काला और सहायक कोच नीतू डेविड थीं। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- उत्तर मध्य रेलवे की एकता बिष्ट, सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाज – आरुषि गोयल और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी आरुषि गोयल ही चयनित हुईं थी।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष, एस पी द्विवेदी, उपाध्यक्ष, महासचिव, सर्वेश चंद द्विवेदी, सचिव/महाप्रबंधक, अजय सिंह, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के संयुक्त सचिव, डॉ. अमित मालवीय उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai