साठ दिन पूर्व जन्मे चारों प्रीमेच्योर जुडवां बच्चे पूरी तरह स्वस्थ, मां और बच्चे डिस्चार्च

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ATS रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
कैलाशनाथ काटजू चिकित्सालय, भोपाल में ज्योति नाम की महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि यह डिलीवरी 9 अप्रैल को चिकित्सालय में संपन्न हुई। उल्लेखनीय है कि विवाह के पाँच वर्षों बाद ज्योति गर्भवती हुई थीं। प्रसव प्री-टर्म (समयपूर्व) था और चारों नवजात शिशुओं का वजन अत्यंत कम था। इनमें से एक शिशु का वजन 1 किलोग्राम से भी कम था, जबकि अन्य तीन का वजन लगभग 1 किलोग्राम के आसपास था। कठिन परिस्थितियों के बावजूद चिकित्सालय की विशेषज्ञ टीम द्वारा सभी शिशुओं को सी-पैप पर रखा गया और सर्फेक्टेंट थेरेपी दी गई, जो सामान्यतः निजी अस्पतालों में अत्यंत महंगी होती है। कैलाशनाथ काटजू चिकित्सालय में यह संपूर्ण चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई गई। चारों ही नवजातों को लगभग 60 दिनों तक चिकित्सालय में रखकर समुचित देखभाल प्रदान की गई। चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की निगरानी और प्रयासों के फलस्वरूप चारों नवजात शिशु पूर्णतः स्वस्थ हैं और 9 जून को माँ ज्योति को अस्पताल से विधिवत डिस्चार्ज कर दिया गया। इस संपूर्ण चिकित्सा प्रक्रिया का कुशल नेतृत्व नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया। नवजातों की देखभाल में डॉ. व अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने समर्पण और मानवीय संवेदना के साथ योगदान दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai