पत्रकारों की बैठक में पत्रकार अनिल कुमार पर हुये हमले के आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की उठी मांग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट

दीनदयाल नगर, चंदौली। नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में बुधवार अपराह्न एक बजे पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक हुई।

बैठक के दौरान अलीनगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को पत्रकार अनिल कुमार पर हुये जानलेवा हमले की सभी पत्रकारों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुये अभी तक फरार हमलावरों की गिरफ्तारी के साथ ही उनपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति कुर्क करने तथा पीड़ित पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से की।

बताते चलें कि अलीनगर निवासी पत्रकार अनिल कुमार द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुऐ विगत 2017 से ही अलीनगर मुगलचक स्थित लगभग 32 एकड़ सरकारी तालाब की जमीन को भूमाफियों द्वारा कब्जा कर बेचे जाने की शिकायत कर उसे  बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक कई बार शिकायत की है। जिसके बाद भूमाफिया रामदेव चौरसिया सहित कुछ अन्य लोगों ने कई बार उन्हें धमकी भी दी थी। जिसकर बाद उन्होंने अलीनगर थाना, एसपी और आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री तक से जानमाल के सुरक्षा की गुहार भी लगाई। बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से हौसला बुलंद भूमाफियाओं ने शुक्रवार को उनपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप जे घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने एक नामजद सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। उसके बाद दो अन्य अभी भी फरार हैं।

आक्रोशित पत्रकारों ने बुधवार को बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की

जिसके तहत जिला प्रशासन से दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनलोगों पर गैंग्स्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अवैध तरीके से अर्जित की गई अवैध संपत्ति कुर्क करने व पीड़ित पत्रकार अनिल कुमार की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। बैठक में यह तय किया गया कि जल्द ही पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार पवन तिवारी, कृष्ण मुरारी मिश्रा, भागवत नारायण चौरसिया, संदीप कुमार उर्फ बड़े बाबू, बृजेश कुमार, राजीव कुमार, अखिलेश श्रीवास्तव, कृष्णकांत गुप्ता, विकास शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ बबलू शर्मा, संदीप निगम, फैयाज अंसारी, फजल अहमद, अनिल कुमार, अमित गुप्ता, अशोक जायसवाल, धर्मेंद्र प्रजापति शामिल रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai