नाबालिक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर आत्महत्या का किया प्रयास।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

किशोरी के छत से कूदने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

जालौन। जनपद के कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रतापनगर की एक नाबालिग किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। किशोरी की छत से कूदने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। गंभीर रूप से घायल किशोरी को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना 1 जुलाई की शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि किशोरी ने छत से छलांग लगाई, जिसे देखकर परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

वही पीड़िता की मां ने कोंच कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में मोहल्ला प्रतापनगर के ही दो युवकों मोहम्मद इंजमाम राईन और आशिक राईन पुत्रगण अजीज उर्फ मुदे राईन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के अनुसार, दोनों युवक काफी समय से उसकी नाबालिग बेटी को परेशान कर रहे थे, इसी मानसिक दबाव से आहत होकर किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मामले में दोनों नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai