खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेला का भाजपा जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कौशाम्बी। मंझनपुर मुख्यालय स्थित उद्द्यन सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनांतर्गत किसान मेला का जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने फीता काट कर शुभारंभ कर किसान भाइयों को संबोधित किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्या ने कहा कि खरीफ उत्पादकता गोष्ठी कार्यक्रम का मुख्य महत्व किसानों को खरीफ फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकों, उन्नत बीजों, उर्वरक प्रबंधन, कीट नियंत्रण, सिंचाई व्यवस्थाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी को देना है इससे किसानों को उनकी उपज को बढ़ाने, लागत को कम करने और बेहतर मुनाफा कमाने में मदद मिलती है। इस प्रकार के कार्यकमों से किसानों को बाजार से जोड़ने और उनकी सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार करने में भी सहायक होता है। इस गोष्ठी का उद्देश्य किसानों की उत्पादकता बढ़ाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार और कृषि विशेषज्ञों के बीच समन्वय स्थापित करना है सरकार कृषि विकास के लिए अपनी योजनाओं और रणनीतियों को साझा करती है और किसानों से सुझाव लेती है ऐसी तमाम बातों को विस्तार से किसान भाइयों को बताया इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी व जिले के तमाम अधिकारीगण,किसान भाई उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai