“एक पेड़ मां के नाम” का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और मातृ शक्ति का सम्मान करना है- धर्मराज मौर्य।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिराथू/कौशाम्बी। विधानसभा सिराथू के भड़ेसर में जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने एक पेड़ मां के नाम के निमित्त वृक्षारोपण कर इस अभियान के तहत लोगों से अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर पेड़ लगाने का आग्रह किया।

जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों और दुनिया भर के लोगों से इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया है पेड़ लगाने का लक्ष्य सितंबर तक 80 करोड़ और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पेड़ लगाने की योजना है साथ ही पेड़ लगाने से वायु प्रदूषण कम होता है। जलवायु परिवर्तन को नियंत्रण करने में मदद मिलती है और जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है। इस अभियान के माध्यम से माताओं को सम्मानित करने और उनके योगदान को पहचानने का अवसर मिलता है। ऐसी तमाम बातों को विस्तार से बताया।

इस मौके पर धर्मराज पाल, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र साहू, शोशल मीडिया संयोजक जितेंद्र साहू सहित तमाम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai