निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर, ठेकेदार फरार
धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
चंदौली। मुगलसराय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित आलू मिल नईबस्ती बस्ती वार्ड नंबर 3 में एक गंभीर हादसा सामने आया। एक निजी मकान में मकान का ढलाई का काम कर रहे मजदूर को 11000 वोल्ट की बिजली का करंट लग गया।
घायल मजदूर की पहचान फर्कशेर कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने मजदूर की स्थिति को गंभीर बताते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
घटना के बाद से ठेकेदार, जो नई बस्ती का निवासी है, मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घायल के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उनकी हालत बेहद दुखद हो गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है और फरार ठेकेदार की तलाश जारी है।
