1 यूपी नौसेना इकाई द्वारा CATC-66 और अंतर समूह प्रतियोगिता (IGC-25) का आयोजन
त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। 1 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-66) और अंतर समूह प्रतियोगिता (IGC-25) का आयोजन 18 जून से 27 जून 2025 तक मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल, नैनी प्रयागराज में किया जा रहा है। इस दस दिवसीय शिविर का नेतृत्व कमांडर रवि मिश्रा (Camp Comdt) कर रहे हैं, जिसमें कुल 310 कैडेट भाग ले रहे हैं।
यह शिविर ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के अंतर्गत आने वाली नौसेना इकाइयों – 1 यूपी नौसेना इकाई प्रयागराज, 3 यूपी नौसेना इकाई लखनऊ, एवं 7 यूपी नौसेना इकाई वाराणसी – के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। इन इकाइयों के पीआई स्टाफ कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण देंगे।
शिविर में मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल, नैनी के निदेशक एस.के. मिश्रा, प्राचार्या अन्नू मेहरोत्रा, समन्वयक ज्योति मिश्रा एवं अन्य शिक्षकगण सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जिससे शिविर का संचालन और अधिक प्रभावी और सफल बन सके।
शिविर के उद्देश्य
कैडेटों को नेतृत्व और आत्मनिर्भरता के गुणों के साथ सामूहिक प्रशिक्षण प्रदान करना।
जिम्मेदारी, टीम भावना और स्व-सहायता की भावना का विकास।
कैडेटों में अनुशासन, ईमानदारी, और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण को प्रोत्साहित करना।
प्रतिभागियों के व्यक्तित्व एवं कैरियर विकास को बढ़ावा देना।
मुख्य गतिविधियाँ
ड्रिल अभ्यास और शारीरिक प्रशिक्षण
हथियार संचालन एवं फायरिंग
तैराकी प्रशिक्षण और प्रतियोगिता
नाव खींचना व नाव रिगिंग तकनीक
व्यक्तित्व विकास सत्र
आपदा प्रबंधन और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण
यातायात पुलिस, सीएमओ, फायर ब्रिगेड और एनजीओ द्वारा अतिथि व्याख्यान
यह शिविर न केवल युवाओं को सैन्य अनुशासन सिखाने का माध्यम है, बल्कि उन्हें भविष्य का जिम्मेदार नागरिक और प्रभावशाली नेता बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
