धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
चंदौली। अलीनगर में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अलीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आलमपुर नहर पुलिया के पास से कार्रवाई की। आरोपी की पहचान मुगलचक निवासी पंचम गौड़ के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा की टीम ने यह सफलता हासिल की।
आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने अलीनगर थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
