मंच से संस्थान की सफलता में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सम्मानित किया गया।
भरवारी/ कौशांबी। रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (समर कैंप) का समापन दिनांक 28 मई को “अचीवर्स एक्सीलेंस अवार्ड एवं प्रतिभा सम्मान समारोह” के रूप में भव्य और गरिमामय आयोजन के साथ संपन्न हुआ। यह समापन समारोह रिद्धि सिद्धि रिसॉर्ट फेस-1 में अत्यंत उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक विविधता के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रतिभा, परिश्रम और प्रेरणा का त्रिवेणी संगम देखा गया।
इस ऐतिहासिक समारोह की मुख्य अतिथि चायल के निवर्तमान विधायक संजय कुमार गुप्ता की हृदयकर्णिका रिद्धि सिद्धि रहीं।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संस्थान के संस्थापक देव बाबू गुप्ता की उपस्थिति ने आयोजन को एक नई ऊंचाई दी। मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
डायरेक्टर सीमा पवार ने मंच से सभी अतिथियों का आभार और अभिनंदन प्रकट किया। वहीं डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मयंक मिश्रा ने मुख्य अतिथियों का पारंपरिक विधि से स्वागत किया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की वंदना एवं पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन, ताइक्वांडो, योग, कला एवं शिल्प की विविध झलकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने मंच से जो भी प्रस्तुत किया, वह उनकी 15 दिवसीय मेहनत, प्रशिक्षण और लगन का सजीव प्रमाण था।समारोह में 2025 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को संस्थान के चेयरमैन द्वारा विशेष शील्ड प्रदान की गई। इसके साथ-साथ समर कैंप में प्रतिभागी सभी बच्चों को उनके योगदान और सीखने की भावना के लिए प्रशस्ति-पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।इस भव्य आयोजन में न केवल बच्चों को, बल्कि संस्थान की सफलता में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मंच से सम्मानित किया गया।
संस्थान के समस्त शिक्षकगण – शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किए गए।
मीडिया प्रतिनिधि को सूचना के प्रचार-प्रसार में योगदान हेतु शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
सभी प्रशासनिक एवं संस्थागत सहयोगी – प्रतिबद्धता और परिश्रम के लिए शील्ड प्रदान की गई।
समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह ने बार-बार तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अभिभावकों ने फाउंडेशन के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता उभरकर सामने आती है।समापन समारोह में रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन की ओर से यह संदेश दिया गया कि “शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं, यह संपूर्ण व्यक्तित्व विकास की यात्रा है। रिद्धि सिद्धि का लक्ष्य हर बच्चे में छिपी प्रतिभा को पहचानना और उसे मंच देना है।” कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसने पूरे आयोजन को एक भावनात्मक और गरिमामय विराम दिया।
