डीडीयू जंक्शन पर अनहाइजेनिक व घटिया खाद्य सामग्री बेचकर यात्रियों के सेहत से हो रहा खिलवाड़।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म के स्टालों पर अनहाइजेनिक व घटिया खाद्य सामग्री बेचकर यात्रियों के सेहत से खिलवाड़ हो रहा है।

प्लेटफार्म के स्टालो पर आपको खुलेआम आमलेट बनाते हुए वेंडर दिख जाएंगे। रेलवे नियमों के अनुसार प्लेटफार्म के स्टालो पर चाय के अलावा कुछ भी पकाने की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके कमर्शियल विभाग की मिली भगत से केटरिंग स्टालो पर टेंडर नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है।

रेलवे यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

कई बार शिकायतों के बावजूद स्टॉल वेंडर घटिया खाद्य सामग्री बेचकर टेंडर नियमो के उल्लंघन से चूक नहीं रहे हैं। आपको बतादे कि डीडीयू जंक्शन पर एक दर्जन से ज्यादा कैटरिंग लाइसेंसधारी स्टॉल संचालित होते हैं। जहां समोसे, आलूबड़ा, पराठा जैसी खाद्य सामग्री खुले में देखने को मिल जाएगी।

वहीं प्लेटफार्म पर चाय काफी के अलावा कुछ भी पकाने की अनुमति न होने के बावजूद लगभग सभी स्टालो पर आमलेट बनाया जा रहा है। इस खेल में कमर्शियल विभाग के अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी अनदेखी कर रहे हैं।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai