नाले का पानी भर जाने के कारण बजार हुआ जल मग्न।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतापगढ़। नगर पंचायत मानिकपुर की मुख्य बाजार सभागंज जहां पर सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को भारी संख्या में व्यापारी व्यवसाय करने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं हजारों की संख्या में लोग इस बाजार में खरीदारी करने के लिए भी आते हैं।

एन एच आई द्वारा मुख्य नाले को बंद कर देने के बाद  आज स्वयं यह बाजार तालाब में तब्दील हो गई है। कारण और कुछ नहीं यह नगर प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। जिसके कारण आज व्यापारी गंदे और बदबूदार पानी के बीच में बैठकर अपना व्यवसाय करने के लिए मजबूर हैं।

निश्चित ही  यह मामला आला अधिकारियों की संज्ञान में अवश्य होगा। परंतु जब तक कोई बड़ी घटना नहीं होती होगी अधिकारियों की नींद भी नहीं खुलेगी। देखना यह है कि समय रहते समस्या का हल होता है।या फिर इस गंदे पानी से पैदा फैलने वाली बीमारियों का सामना करना पड़ेगा।

 

 

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai