मोहर्रम को लेकर थाना कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक संपन्न, समय पर उठेंगे ताजिये, नहीं होगी कोई नई परंपरा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। मोहर्रम के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज थाना कोतवाली में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के तमाम ताजियादार, पीस कमेटी के सदस्य और पार्षदों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने विचार रखे।

बैठक के दौरान, पीस कमेटी के अध्यक्ष चाँद मियां और इंस्पेक्टर दीनदयाल सिंह ने संयुक्त रूप से सभी को आश्वस्त किया कि ताजिये अपने निर्धारित समय पर ही उठाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहर्रम के दौरान किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी और सभी धार्मिक क्रियाकलाप पुरानी रीति-रिवाजों के अनुसार ही संपन्न होंगे।

अधिकारियों ने शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने और आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में वरिष्ठ पार्षद सरफराज भाई, वरिष्ठ नेता इरशाद उल्ला, कुसुम लता सुनीता चोपड़ा, नेम यादव, जिया उबैद खाना, बविशाल, इमरान खान, गुलाम नबी, आमिर खाना, वज़ीर खान, गौरी शंकर, आदि लोग मौजूद रहे।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai