धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
चन्दौली। वाराणसी के चर्चित युवा व्यंग्य कार सूर्यदीप कुशवाहा को प्रतिष्ठित संस्था चेतना साहित्यिक मंच द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में देवांश हास्पिटल के सभागार में ‘प्रेमचन्द्र व्यंग्य चेतना पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। उन्हें अंगवस्त्रम, सम्मान चिन्ह व पुरस्कार स्वरुप नगद धन-राशि दिया गया।यह मुख्य अतिथि सम्मान प्रो. वछुग दोर्जे नेगी कुलपति – केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, सारनाथ, वाराणसी के कर कमलों से मिला।
संस्था के संस्थापक विनय कुमार गर्मा ने बना कहा कि कुशवाहा जी विसंगतियों से बढ़िया शाब्दिक मुठभेड़ करते है। उनके व्यंग्य मारक होते हैं।
विशिष्ट अतिथि शिवकुमार पराग, संतोष सिंह,धर्मेंद्र गुप्त ‘साहिल’ दिनेश चंद, सुरेंद्र वाजपेयी, रमाकांत नीलकंठ एवं अध्यक्षता डॉ. उमेश प्रसाद सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्यकार साहित्यप्रेमी मौजूद रहे।










