त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल ने झलवा उपखण्ड पर विजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया और विजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि शहरों में विद्युत की घोर एवं अनियमितता की जा रही है साथ ही गलत मीटर रीडिंग से लोगो का काफी ज्यादा बिल आ रहा है जिससे जनता परेशान है। जिसको तत्काल ठीक किया जाए।
भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक दल सनी शुक्ला जिलाध्यक्ष ने विजली विभाग पर आरोप लगाया कि विजली विभाग ठीकेदारों पर भरोसा कर रही और वही लोग आम लोगो को परेशान करने में जुटे हुए है आये दिन लोग शहर में हो रही विजली कटौती एवं लो बोल्टेज से परेशान है और उनकी घर का विल भी बहुत ज्यादा आ रहा है। इन सब समस्याओ को तत्काल दूर किया जाए।
वही इस मामले में एसडीओ ने बताया कि लो बोल्टेज की समस्या आ रही है उसको ठीक की जा रहे है। जल्द ही लो बोल्टेज की समस्या ठीक कर दी जाएगी।
