डीडीयू रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री का सामान सौपा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट

चंदौली। डीडीयू से प्राप्त उपरोक्त रेल मदद के अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू की महिला आरक्षी सुमन कुमारी द्वारा उक्त गाड़ी के कोच संख्या GH 10 के बर्थ संख्या 91 को अटेंड किया गया। शिकायतकर्ता यात्री रोहित सिंह से संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया कि वो मुंबई से मिर्जापुर की यात्रा पर हैं। मिर्जापुर में उतरने के दौरान शिकायतकर्ता का ग्रे कलर का पिट्ठू बैग छूट गया। जिसके संबंध में आसपास के यात्रियों द्वारा अपना मालिकाना हक नहीं जताया, जिसे पहचान उपरांत उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाकर टी ए ऑन ड्यूटी की देखरेख में रखा गया। शिकायतकर्ता के आने पर सत्यापन उपरांत सुपुर्द किया जाएगा।

सूचना पाकर आज दिनांक 06/07/2025 को शिकायतकर्ता के भाई शिवा सिंह उम्र 19 वर्ष पिता संग्राम सिंह निवासी सरई राजपूतानी थाना ज्ञानपुर जिला भदोही उत्तर प्रदेश पोस्ट पर लिखित आवेदन के साथ उपस्थित हुए जिनके द्वारा बताए कि मेरे भाई का बैग गाड़ी संख्या 11015 डाउन में छूट गया था। बाद डीडीयू पोस्ट के अधिकारीगण द्वारा आवश्यक दस्तावेज सत्यापन उपरांत एवं शिकायतकर्ता से सुनिश्चित करने के उपरांत उन्हें उनका बैग सामान सहित सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द किया गया। बैग का अनुमानित कीमत ₹5000/- आंकी गई।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai