रुदौली, अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरियामऊ में एल टी लाइट की चपेट में आकर एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई हैरत की बात यह है कि घटना के बाद से ग्रामीण व किसान लगातार घंटो तक बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन करते रहे पर किसी का फोन नहीं उठा जिससे किसान की भैंस की मौत हो गई घटना रविवार की सुबह 6:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मैन बहादुर पुत्र राम अचल अपनी भैंसों को चराने के लिए घर से ले जा रहा थे कि गांव के पूर्व तरफ एल टी खम्भे को सपोर्ट में लगे तार में विद्युत संचार हो रहा था जिसकी चपेट में उनकी एक भैंस आ गई जिसके बाद किसानों व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियों को फोन करते रहे लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया जिससे भैंस की दर्दनक मौत हो गई। जिसको लेकर ग्रामीणों व किसानों में भारी आक्रोष व्याप्त है। ग्रामीण राजेश कुमार यादव, रामू यादव, पप्पू यादव, राजकुमार, दिनेश, दुर्विजय, धनीराम, व ग्राम प्रधान पूर्णवासी आदि ग्रामीण घटना स्थल पर मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।
