राजकुमार चोपड़ा के नागरिक अभिनंदन समारोह में न्यायपालिका व समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसेवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में तीसरी बार निर्वाचित होने पर हुआ भव्य सम्मान समारोह

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट 

प्रयागराज। राजर्षि टंडन सेवा केंद्र बैंक रोड प्रयागराज मे अनाम स्नेह, अखिल भारतीय महिला परिषद नगर शाखा, ग्रीन इंडिया फाउंडेशन, गाँधी अकादमिक संस्थान ने लोकसेवक मंडल के कर्मठ, ईमानदार और जनसेवा को समर्पित नेतृत्वकर्ता राजकुमार चोपड़ा को लोकसेवक मंडल का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर तीसरी बार निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में, प्रयागराज में एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल चोपड़ा के नेतृत्व और लोकसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान था, बल्कि समाज को नैतिक मूल्यों, सेवा भावना और प्रेरणा का सशक्त संदेश भी प्रदान करने वाला क्षण रहा।

समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष महत्व प्रदान किया। दीक्षित जी ने अपने सम्बोधन मे राजकुमार चोपडा द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र मे उनके योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि चोपड़ा जी को हम सब सम्मानित करते हुये स्वयं गौरान्वित हो रहे हैं, चोपडा जी समाज के लिए एक रोल मॉडल हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में अभय कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक एवं जिला दिव्यांगजन अधिकारी ने कहा की राजकुमार चोपड़ा जी समाज की नई पीढ़ी के लिए प्रेणास्रोत है।

कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट हस्तियों ने भी सहभागिता की

प्रख्यात समाजसेवीका जमुनोत्री देवी, महिला सशक्तिकरण की समर्थ प्रवक्ता डॉ बीना सिंह, गांधी विचारधारा की संवाहक संतोष गोइंदी, तथा गांधी अकादमिक के निदेशक ओमप्रकाश शुक्ला ने अपने विचारों के माध्यम से सभा को उद्बोधित किया।

लोकसेवक मंडल के सचिव ब्रह्माप्रकाश तिवारी ने कुशलता से मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम की भावनात्मक गरिमा बनाए रखी। स्वागत भाषण में वरिष्ठ कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने श्री चोपड़ा के प्रेरणादायक जीवन-संघर्ष और संगठन निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद श्री नारायण यादव ने अत्यंत भावपूर्ण शब्दों में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम दीपप्रज्वलन एवं जावेद सिद्दकी के स्वागत गीत से हुआ।

कार्यक्रम मे कांता चोपड़ा, बरिष्ठ सभासद शिवसेवक सिंह, आनंद घिडियाल, कमलेश दादा, कुलदीप यादव, रीताजमानी, डॉक्टर गीता कौरा, मधू, आभा मिश्रा, ममता यादव, प्रीती रानी तिवारी, कॉमरेड मनोज कुमार पाण्डेय, राकेश बनोधा, घनश्याम मास्टर, डॉ आशीष, लवलेश सिंह, समाजसेवीका अनुराधा, अनन्त कुमार मामा, चंदन, गुड्डू पंडित, निशा गुप्ता, शिखा, जिया खान, पदमावती, भैरो, डॉ यशवंत पाल, सुनीता जायसवाल, दीप चंद यादव आदि।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai