त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार में युवा अपने को सर्वाधिक ठगा महसूस कर रहा है। 2014 में प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने धीरे- धीरे सरकारी नौकरियों को कम किया। निजीकरण को बढ़ावा देकर आरक्षण को खत्म करने की साजिश की गई वहीं अग्निवीर जैसी योजना लाकर युवाओं को हतोत्साहित करने का काम कर रही है।
सपा के जिला अध्यक्ष गंगापार अनिल यादव ने आज ये बातें पार्टी के जिला कार्यालय में युवा फ्रंटल संगठन लोहिया वाहिनी (गंगापार) की ओर आयोजित पीडीए बैठक को सम्बोधित करते हुए कहीं। सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने आगामी 2027में प्रदेश में सरकार बनाने के लिये अभी से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने एवं भाजपा सरकार की कमियों को जनता के बीच बताकर जागरूक करने का आह्वाहन भी किया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी नवीन यादव ने तथा संचालन राम मूरत यादव ने किया। बैठक में अमरेंद्र, राजेश सरोज सहित लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
