त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। जहाँ यूपी में योगी सरकार भूमाफियाओं पर नकेल कसने में लगी है वही प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के ऐनउद्दीनपुर में निर्माणाधीन मकान पर जबरन दबंगई से कब्जा करने का एक मामला सामने आया है।
दरअसल पीड़ित मो० फिरोज पुत्र मोहम्मद कमर निवासी मकान नं० 24एम / 1ए/ 786 करामत की चौकी करैली तहसील सदर जनपद प्रयागराज का निवासी हैं। पीड़ित ने विक्रेता अली अकबर पुत्र मो0 मुस्तफा निवासी 545/1करामत की चौकी जी०टीoवी0 नगर तहसील सदर जनपद प्रयागराज जो कि आराजी सं० 28 रकबा 0.0910 हेक्टेयर स्थित मौजा ऐनउद्दीनपुर तहसील सदर प्रयागराज से सहखातेदार है।
पीड़ित मो० फिरोज ने बताया कि विक्रेता का अपना वैधानिक अंश रकबा 87.05 वर्गमीटर का बैनामा कराया है जो उपनिबन्धक द्वितीय सदर प्रयागराज के कार्यालय में दिनांक 01.09,2021 को पंजीकृत है। पीड़ित बैनामा के दिन से बैनामा वाली सम्पत्ति पर काबिज व दखील हुआ जो आज तक चला आ रहा है। पीड़ित ने अपने पंजीकृत बैनामा के आधार पर नगर निगम प्रयागराज जोन 1खुल्दाबाद प्रयागराज के कार्यालय में मकान नम्बर दर्ज करवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है, पीड़ित को नगर निगम प्रयागराज मकान नं०32पी/ 2 जेड / 1 डब्लू स्थित ऐनउद्दीनपुर प्राप्त हुआ।
वही पीड़ित मो० फिरोज ने वैनामा कराने के बाद बैनामा वाली सम्पत्ति पर मकान का निम्माण शुरू किया,7 मकान बन कर तैयार हे गया है। रंगाई पोताई व जमीनका कार्य चला रहा था तभी विपक्षीगण अहमद फैज पुत्र मतलूब अहमद निवासी 156एफ करैलाबाग व फखरूद्दीन पुत्र रज्जाक निवासी 105एफ सदियाबाद हाल पता 8पी / 3बी ऐनउदीनपुर परगना व तहसील सदर जिला प्रयागराज मिलकर अपने सहयोगियो के साथ जबरन पीड़ित के बैनामा वाली सम्पत्ति पर निर्माणाधीन मकान को कब्जा कर लिया है।
जब पीड़ित मो० फिरोज को जानकारी हुई तो वे लोग कहने लगे की माननीय न्यायालय का आदेश है। माननीय न्यायालय ने विपक्षीगण के पक्ष में मुकदमा का निर्णय कर आदेश पारित किया है। इजरा द्वारा अनुपालन कराकर तब कब्जा लिया गया है। पीड़ित ने आरोप लगा कि विपक्षीगणभूमाफिया किस्म के लोग है आये दिन इन लोगो का कार्य लोगो के मकान व जमीन पर कब्जा कर विक्रय करना है।
पीड़ित मो० फिरोजने मुख्यमंत्री, कमिश्नर और जिलाधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए यह मांग किया है कि, विपक्षीगण ने जिस मकान में कब्ज़ा किया है वह केवल सिर्क मेरे बैनामा की सम्पत्ति है जिसका मकान नं० 32पी / 2जेड / 1 डब्लू ऐनउद्दीनपुर तहसील सदर प्रयागराज है। ऐसी सूरत में मकान से विपक्षीगण को बाहर कराकर मुझे मकान पर कब्जा दिलवाया जाय और मेरे साथ न्याय किया जाए।
