सीमा पर जवान कर रहा है देश की रक्षा, दबंगो ने गिरा दिया जवान का घर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पीड़ित मां-बाप जिले के आलाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, कहा बेटा कर रहा है देश की रक्षा, दबंग कर दिए बेघर

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज।  मामला सोरांव तहसील के गोहरी मौजा का है जहां पर बीती देर रात भूमाफिया दबंगों ने सत्येंद्र विक्रम बहादुर सशस्त्र सीमा बल सेना के जवान का घर जेसीबी से देर रात लगभग एक बजे मकान को गिरा दिया। अब पीड़ित माँ बाप जिले के आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाकर कार्यवाही कि मांग कर रहे है। पीड़ित पिता का आरोप है कि उन्होंने 2020 में इस जमीन को खरीदा था जिसका बैनामा और दाखिल खारिज भी उनके नाम पर है। लेकिन लेखपाल की मिली भगत से भूमाफिया दबंगों ने देर रात उनके घर को गिराकर बेघर कर दिया।

पीड़ित माता पिता का रो-रो का बुरा हाल है। और उन्होंने जिले के आलाधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।न्याय न मिलने पर आत्महत्या की भी धमकी दी है। घटना की सूचना मिलने पर फाफामऊ SHO मोके पर पहुँचे ओर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai