शहर से लगा होने के बाद भी अभी तक शहरी सुविधाओं से बंचित है शाह उर्फ पीपल गांव के लोग
त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। शहर से लगा नगरनिगम के विस्तारीत क्षेत्र वार्ड नं 5 शाह उर्फ पीपल गांव में जन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। गांव में बहुत पुराना तालाब है जिसमे गन्दगी भरी हुई है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस तालाब के बगल से ही रास्ता है जो बहुत ही पतली और जलजमाव भरा हुआ है, अगर वारिश हो जाये तो फिसल कर लोग इस तालाब में गिर भी सकते है जिससे किसी की मौत का भी खतरा बना रहता है।
गांव में नही है चलने के लिए रास्ता
वही ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में रास्ता नही होने के वजह से काफी समस्या होती है कही आने जाने में। इस गांव में बिजली के खम्भो से तार लटके रहते है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड नाली की बहुत ज्यादा समस्या है जिसके वजह से शाह उर्फ पीपल गांव बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर हैं।
इस गांव में कभी भी विधायक हाल जानने को नही आये
वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि शाह उर्फ पीपल गांव में कभी भी विधायक इस क्षेत्र में नहीं आते हैं यहां के वर्तमान पार्षद से कई बार हम लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया उसके बावजूद भी इस इलाके में रोड नाली पानी और तालाब के साफ-सफाई की व्यवस्था कभी नहीं किया गया। इस क्षेत्र में बड़ा सहित तालाब है जो गंदगी से भरा हुआ है उसकी सफाई करने के लिए कई बार विधायक सिद्धार्थ से और स्थानीय पार्षद से गांव के लोगों ने शिकायत किया, उसके बावजूद भी इस तालाब और पीपल गांव के इस मोहल्ले में लोग आकर के देखना भी पसंद नहीं करते हैं।
नाले की सफाई का पेपर में निकला था नोटिस उसके बाद भी नहीं हुई सफाई कार्य की शुरुआत।
नाली की साफ सफाई के लिए नगर निगम द्वारा प्रस्ताव भी पेपर में गजट कराया गया है उसके बावजूद भी कोई भी मौका पर सफाई कर्मचारी द्वारा साफ सफाई कार्य नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगो का कहना है कि शहर से सटा होने के बाद भी हम लोगो के मोहल्ले को गांव से भी बुरी स्थिति में विधायक द्वारा छोड़ दिया गया है। कभी भी हम लोगो के हाल-चाल जानने के लिए विधायक सिद्धार्थ नाथ जी इस मोहले में नहीं आते हैं ना हम लोगों की समस्या सुनने को तैयार है।
वही वार्ड 5 के पार्षद दीपिका जैसल ने बताया कि मेरा वार्ड नगर निगम का विस्तारित क्षेत्र है, जिसमे पहले प्रधानी हुआ करती थी। प्रधानी के समय से इस इलाके में बहुत जनसमस्या रही थी। सड़क, नाली, जलजमाव की समस्या पहले से ही बना हुआ है। मै जब इस वार्ड से पार्षद चुनी गई तबसे क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहा है, कई सड़को को बनवाने के लिए प्रस्ताव मेरे द्वारा नगर निगम को भेजा गया है। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, इस शाह उर्फ पीपल गांव के हर गली को बनाने का कार्य मेरे द्वारा किया जायेगा। इधर कुछ सड़कों, नाली, रोड लाइट का निर्माण भी मेरे द्वारा करवाया गया है।
शहर पश्चिमी विधानसभा के ट्रिपल आईटी से लगा हुआ नगर निगम का विस्तारित क्षेत्र वार्ड नंबर 5 जो वर्षों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, जिससे यहां के हालात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की यहां पर जन समस्याओं का अंबार लगा है इस इलाके में बड़ा सा तालाब होने के बाद उसकी साफ सफाई नहीं हो रही है। पतली संकरी कच्ची सड़के हैं, नाली का नमो निशान नहीं है। शहर से लगा होने के बाद भी यह गांव बहुत ही दयनीय स्थिति में देखने को मिल रहा है। कभी भी शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह का निगाह इस गांव के तरफ नहीं पहुंचा क्योंकि शहर पश्चिमी के विधायक अपने विधानसभा में कम ही घूमा करते हैं उनको लखनऊ रहने और वीआईपी कार्यक्रमों से फुर्सत ही नहीं मिलता है तो क्या अपने विधानसभा के सुध लेने के लिए उनके पास समय कहा है।
अब देखने वाली बात है कि क्या योगी सरकार इस शाह उर्फ पीपल गांव के तरफ उनकी निगाहें पहुंचती है और वहां के जनता के जो भी जन समस्याएं हैं जो भी मूलभूत आवश्यकता है उसके समाधान करने के लिए योगी सरकार और नगर निगम के योजनाएं पहुंचते हैं या इस शाह उर्फ पीपल गांव के जनता अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
