चंदौली में 1.12 करोड़ की पंजाबी शराब जब्त, तरनतारन का तस्कर हुआ गिरफ्तार
धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। बिहार महानिषेध इकाई पटना की सूचना पर अलीनगर पुलिस और स्वाट टीम ने NH-19 सिनपीताली पुल पर चेकिंग की।
पुलिस ने पंजाब के तरनतारन जिले के चम्बाखुर्द खादुर शाहीब गांव निवासी 50 वर्षीय सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया। ट्रक (UP6TT4125) से रॉयल स्टेज की 180 ML की 225 पेटी, 750 ML की 270 पेटी और 375 ML की 200 पेटी बरामद हुईं। रॉयल चैलेंज की 750 ML की 25 पेटी भी मिलीं।
सभी बोतलों पर ‘For sale in Punjab only’ लिखा था। बिहार राज्य के मूल्यों के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीब 1.12 करोड़ रुपये है। आरोपी ने बताया कि वह शराब को पंजाब से खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था।
यह कार्रवाई एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोदिया, डीआईजी वैभव कृष्ण और एसपी आदित्य लाहे के निर्देशन में की गई। अभियान का नेतृत्व एएसपी सदर अनंत चंद्रशेखर और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया।
थाना अलीनगर में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 और बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में SOG और सर्विलांस टीम के कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
