प्रयागराज। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक पद के तैनाती को लेकर मामला गहराता जा रहा है। वही क्षेत्रीय प्रबंधक के पद को लेकर के कर्मचारी नेताओं ने प्रबंध निर्देशक के नाम एक पत्र लिखकर के उचित जांच की मांग उठाते हुए पूर्व प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार त्रिवेदी को हटा कर जांच करने की मांग की।
वही सत्यता को जानने के लिए AT समाचार की टीम उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय प्रयागराज क्षेत्र में पहुंचे तो मनोज कुमार त्रिवेदी पूर्व प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक मिले, जब इन्टरव्यू लेने की बात कही गई तो यह कहते हुए कक्ष से बाहर निकल कर बाहर चले गए यह कहते हुए कि वह क्षेत्रीय प्रबंधक नही है उन्हें कोई चार्ज नहीं मिला है।
दरअसल परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ द्वारा रविन्द्र कुमार सिंह, सेवा प्रबंधक प्रयागराज को क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज के पद पर नियुक्त किया गया है। इनसे कोई बात चीत नही हो सकी। इससे पूर्व अपने को उच्च न्यायालय से प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज में ही नियुक्त किए जाने की बात कही थी जबकि उच्च न्यायालय ने सर्वाधिकार प्रबंध निदेशक को दिया है। इसके बावजूद रविन्द्र कुमार सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक का नेम प्लेट हटाकर अपना नेम प्लेट जबरदस्ती लगा कर क्षेत्रीय प्रबंधक की कुर्सी पर बैठे मिले जो त्रिवेदी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना, सरकारी काम में बाधा और प्रबंध निदेशक के आदेश का उल्लंघन किया गया है। इस प्रकार परिवहन निगम प्रयागराज क्षेत्र में दो क्षेत्रीय प्रबंधक होने पर कर्मचारी सक्ते में आ गए हैं किसके पास जाय किसके पास न जाए उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ, प्रयागराज क्षेत्र द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त पूर्व प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज मनोज कुमार त्रिवेदी के विरुद्ध किए गए शिकायत की जांच इन्हें यहां से हटा कर कराये जाने की मांग पर अड़ा हुआ है, क्योंकि दस्तावेज रिकॉर्ड में हेराफेरी कर गायब करवा कर अपना बचाव करने की कोशिश करने का आरोप भी कर्मचारी नेताओ ने लगाए है। परिवहन निगम मुख्यालय, लखनऊ द्वारा श्री त्रिवेदी के लिए कोई आदेश प्रबंध निदेशक द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश पर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। इस तरह मनोज कुमार त्रिवेदी पूर्व प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा नियम विरुद्ध किए गए कार्य और निगम विरुद्ध कार्य के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने प्रबंध निदेशक से कठोरतम कार्यवाही की मांग की है।
