नाबालिक लड़के को रेलवे सुरक्षा बल ने परिवार से मिलाया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट

चंदौली।  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू की उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, उप निरीक्षक अमरजीत दास साथ स्टाफ एव रेलवे चाइल्ड हेल्प डीडीयू के स्टाफ पीयूष मिश्रा द्वारा डीडीयू जंक्शन पर अकेली महिला यात्रियों व बच्चों की सुरक्षा एवम् संरक्षा हेतु गश्त चेकिंग किया गया।

गस्त के दौरान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 01/02 के हावड़ा छोर पर एक नाबालिक लड़के को अकेले भटकते हुए पाया, जिससे पूछने पर अपना नाम केशव कुमार, उम्र 15 वर्ष, पुत्र श्रवण कुमार, निवासी भदैया, थाना मोहिउद्दीन, जिला समस्तीपुर, बिहार बताया।

नाबालिक लड़के को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाकर काउंसलिंग किया गया, इस दौरान बताया कि वो घर से अकेले परिजन को बिना बताए चला आया है। बाद उक्त नाबालिक के परिजनों को उचित माध्यम से सूचना दी गई। उक्त नाबालिक लड़के को उनके परिजनों तक सही सलामत सुपुर्द करने हेतु चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को सुपुर्द किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai