त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों तथा रेल संपत्ति सुरक्षा के साथ-साथ गाड़ियों एवं रेलवे स्टेशन परिसर अनवरत एवं विविध अभियान चलाती रहती है प्रयागराज मंडल के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर दिनांक 26/06/2025 को रेलवे सुरक्षा बल संयुक्त गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2/ 3 के हावड़ा छोर की तरफ दो संदिग्ध व्यक्तियों को 46 बोतल अवैध शराब के साथ पकड़ा। अभियुक्तों के पास से बरामद अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत रू-35000/-आंकी गई।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि बिहार प्रदेश में शराब बंदी होने के कारण यूपी से शराब खरीद कर ट्रेनों के माध्यम से ले जाकर वहां ज्यादा मूल्य में बेच कर ज्यादा पैसा कमाने के लालच मे तस्करी करते हैं। दोनों अभियुक्तों को शराब तस्करी के मामले में जीआरपी द्वारा गिरफ्तार करते हुए शराब बरामदगी के आधार पर जीआरपी थाना मिर्जापुर ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले की जांच उप निरीक्षक राम सिंह यादव जीआरपी थाना मिर्जापुर द्वारा की जा रही है।
