त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज। प्रयागराज मंडल के प्रयागराज ज. रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा के तहत यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उक्त शातिर अपराधी को दिनांक 26/06/2025 को प्रयागराज ज. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर दिल्ली छोर की तरफ चोरी किए गए दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी सुभाष निषाद S/O राकेश निषाद, सदिया पुर प्रयागराज का रहने वाला है। अभियुक्त के पास से बरामद दो मोबाइल जिसकी कीमत लगभग ₹ 45000/-बताई गई। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज संजय कुमार द्वारा मुकदमा दर्ज कर जीआरपी प्रयागराज को सौपा गया। जीआरपी उप निरीक्षक उमेश राम हमराह, जीआरपी प्रयागराज द्वारा बताया गया कि उक्त अभियुक्त सुभाष निषाद पर 14 अपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
