हनुमान जी की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण और किया गया दीप प्रज्ज्वलन
संदीपनघाट/ कौशाम्बी। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर, कौशांबी में बुधवार 25 जून को वीकेडी स्पोर्ट्स अकादमी के साथ एक फ्रेंडली कबड्डी मैच का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भगवान बजरंगबली की प्रतिमा पर प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा और क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, (उपाध्यक्ष, कौशांबी कबड्डी संघ), बिहारी (सचिव, कौशांबी कबड्डी संघ), वीरेंद्र उपाध्याय (मंत्री, काशी प्रांत, क्रीड़ा भारती) और जिला पंचायत सदस्य मीनू योगेश साहू ने माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर एकेडमी संचालिका अध्यक्षा, कौशांबी कबड्डी संघ स्वधा द्विवेदी व शारीरिक शिक्षा शिक्षक नकुल तिवारी भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा ने अपने विद्यालय को खेल प्रशिक्षण के लिए समर्पित करते हुए स्वागत किया।
एकेडमी का शुभारंभ एक फ्रेंडली कबड्डी मैच के साथ संपन्न हुआ। यह एकेडमी अब 26 जून से वीबीपीएस परिसर में खिलाड़ियों को नियमित कबड्डी प्रशिक्षण प्रदान करेगी
ज्ञात हो कि विद्यालय में पहले से ही चेस, ताइक्वांडो, क्रिकेट, बैडमिंटन और वालीबॉल के गेम आयोजित हो रहे हैं। यह जानकारी कबड्डी आरम्भ होने से प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि वीकेडी ओलंपिक खेल संस्था की अध्यक्षा स्वधा द्विवेदी के सहयोग से हम अपने विद्यालय में एक और नई संस्था को जोड़ रहे हैं। हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले हर छात्र छात्राओं को उनके मन पसंद गेम मिलेंगे। खेल से न केवल हमारा शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक विकास भी सुदृढ़ होता है।
इस कार्यक्रम ने युवा खिलाड़ियों में उत्साह का संचार किया और क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक राकेश मालवीय ने किया।
इस अवसर पर उत्थान संस्था के सचिव डॉक्टर केके तिवारी, अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार और मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक तिवारी ने एक और अकादमी जोड़ने के लिए विद्यालय को बधाई दी।
