जनपद प्रयागराज के वार्ड नम्बर 90 शाहगंज गढीसराय में लगा गंदगी का अम्बार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। शाहगंज गढीसराय मुहल्ले के गलियों में जगह- जगह कूडो का ढेर लगा हुआ है। जिसके वजह से मुहल्ले वालो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो शाहगंज गढीसराय वार्ड में काफी दिनों से साफ सफाई नही हुई है, और सबसे वडी बात  यह है कि वरसात का समय आने वाला है अभी तक नालों की सफाई नही हो रहा है। जिसके वजह से बरसात के समय जलजमाव की समस्या हो सकती है।

वही स्थानीय लोगो ने बताया कि लाइट, पानी,स्ट्रीट लाइट और सड़कों के खराब स्थति से हम  शाहगंज गढीसराय के लोग वर्षो से जूझ रहे है।

स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से यह मांग किया कि हमारे वार्ड की समस्या को दूर किया जाय जिससे शाहगंज गढीसराय की जनता को नगर निगम की हर सुविधा मिल सके।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai