मुगलसराय में 20 कुंतल मिलावटी खोवा जब्त।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोनभद्र और चकिया से लाया गया था 4-5 लाख का माल, केमिकल मिलाकर बनाया था मिलावटी खोवा

धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट

चंदौली। मुगलसराय में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने डीएम के निर्देश पर मिलावटी खोवा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने अलीनगर थाना क्षेत्र के मुग़लचल स्थित खोआ मंडी में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान दो अलग-अलग वाहनों में कुल 20 कुंतल खोवा पकड़ा गया। सोनभद्र जनपद से आए पिकअप वाहन में 15 कुंतल और चकिया इलाके से आए मैजिक वाहन में 5 कुंतल खोवा बरामद हुआ। मौके पर जांच में यह खोवा मिलावटी पाया गया।

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मिलावट की पुष्टि की। जांच में पता चला कि खोवा केमिकल और पाउडर मिलाकर बनाया गया था। विभाग ने जब्त किए गए खोवे को गड्ढा खोदकर जमीन में दफन कर दिया।

चंदौली के सहायक खाद्य आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि जब्त किए गए खोवे की कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपये है। खोवे का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai