बेटे-बहू से जान का खतरा, मकान हथियाने की कोशिश, पुलिस से सुरक्षा के की मांग
धर्मेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
चंदौली। मुगलसराय के पटेलनगर में रहने वाली सरस्वती पांडेय ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। वह 2013 में प्रधानाध्यापिका के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। उन्होंने अपनी कमाई से मकान बनवाया, जो उनके नाम पर है।
सरस्वती का कहना है कि उनका बेटा दुर्गेश और बहू राजन उनके साथ मारपीट करते हैं। बहू ने उनकी आलमारी से 20 हजार रुपए और सोने की सिकड़ी चुराने का प्रयास किया। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उन्हें पीटा और सिर में चोट पहुंचाई।
सरस्वती ने बताया कि बेटे ने धमकाकर कैथापुर की जमीन अपने नाम करवा ली। उन्होंने रिटायरमेंट फंड से स्कूल बनवाया। बहू की नौकरी के लिए 12 लाख रुपए खर्च किए। उनके पति 1998 में रिटायर हुए थे। बेटा उनकी पेंशन भी जबरन ले लेता है।
पीड़िता ने 2013 में भी थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वह अपने मकान से बेटे को निकालना चाहती हैं। उन्होंने लिखित शिकायत में कहा है कि उनकी मृत्यु की जिम्मेदारी बेटा दुर्गेश और बहू राजन की होगी।
सरस्वती का आरोप है कि बेटा-बहू मकान हथियाने के लिए उन पर तेजाब डालने की योजना बना रहे हैं। पुलिस से सुरक्षा की मांग की गई है। पीड़िता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाई है।
