NCR भारत स्काउट एंड गाइड्स, राज्य मुख्यालय द्वारा पायनियरिंग एवं ऐस्टीमेशन कोर्स का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


टीएन शर्मा की रिपोर्ट


प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स, राज्य मुख्यालय प्रयागराज द्वारा पायनियरिंग एवं ऐस्टीमेशन कोर्स का आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे के अनुमोदनोपरांत दिनांक 19 से 23 जून 2024 तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज में किया किया गया।  19 जून 2024 को इस कोर्स का शुभारंभ  एम. के. कुलश्रेष्ठ, राज्य सचिव एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मुख्यालय) द्वारा किया गया तथा साथ में सहायक राज्य सचिव/सहायक उप महाप्रबंधक संतोष बाजपेयी भी उपस्थित रहे।


इस कोर्स के लीडर ऑफ़ द कोर्स राजबली को नियुक्त किया गया। इस कोर्स से संबंधित सभी जानकारी प्रैक्टिकल के माध्यम से विस्तार से सदस्यों को प्रदान की गई। इस कोर्स में लाठी, रस्सी, बल्ली, बांस से बनने वाले प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई। 22 जून 2024 को प्रतिभा करने वाले सदस्यों द्वारा कैंप फायर का आयोजन किया गया। जिसमें रंगारंग कार्यक्रम बच्चों के द्वारा आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार हांडू, वाइस प्रेसिडेंट एवं एमडी केंद्रीय चिकित्सालय, प्रयागराज उपस्थित रहे साथ में सीएमएस/ उत्तर मध्य रेलवे भी उपस्थित रहे।


इसके अतिरिक्त डॉ. मंजू लता हांडू, स्टेट कमिश्नर एवं सीनियर डीएमओ (डेंटल), डॉ. आशीष अग्रवाल सीनियर डीएमओ, डॉ. स्वामी प्रकाश पांडे, उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी (पीयू), संतोष बाजपेई, सहायक राज्य सचिव एवं सहायक उप महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे, आदेश कुमार मिश्र सहायक कार्मिक अधिकारी (Elect), संतोष कुमारी रेखा मिश्रा, दिनेश कुमार एसीएम/प्रयागराज, आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।


इस कैंप का आयोजन राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) रविकांत शर्मा एवं राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) मंजू जोशी के द्वारा किया गया। कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को पढ़ाने वाले लीडर पंकज राज कनौजिया, दिनेश चंद शर्मा, अंकित सक्सेना, नूरी सिद्दीकी, सुब्रतो भट्टाचार्य, अनिल कुमार शर्मा, ओम प्रकाश सिंह यादव ने पूरे समर्पण के साथ अपना सहयोग प्रदान किया।


सभी सर्विस रोवर ने किचन का कार्य एवं अन्य संबंधित कार्य बहुत ही परिश्रम के किया। इस कोर्स में प्रतिभा करने के लिए सभी जिलों एवं राज्य से मिलाकर 93 सदस्य उपस्थित रहे।
23 जून 2024 को सर्वधर्म प्रार्थना के बाद इस कैंप का समापन किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles