महाकुम्भ-2025 के मद्देनजर महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल , उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा नैनी व प्रयागराज छिवकीं स्टेशनों का सुरक्षा व्यवस्था जॉचने हेतु किया निरीक्षण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज।  अमिय नन्दन सिन्हा महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा आज दिनांक 02.01.2025 को आगामी महाकुम्भ-2025 की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को जांचने के लिए प्रयागराज परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले महत्वपूर्ण स्टेशन नैनी व प्रयागराज छिवकी का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल , प्रयागराज को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे द्वारा आने वाले श्रद्वालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों व रेलवे ट्रैक की सुरक्षा हेतु आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारिया की गयी हैं। निरीक्षण के दौरान नैनी व प्रयागराज छिवकी पर बाहर से आये 565 बल सदस्यों को महाकुम्भ-2025 में सर्तकता व पूर्ण मुश्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ मेले में आये सभी श्रद्वालुओं के साथ मधुर व्यवहार व अपनत्व का भाव रखते हुए सेवा के उद्देश्य से उनकी सहायता करने हेतु दिशा-निर्देशित किया गया, साथ ही स्टाफ के रहने व बुनियादी सुविधाओं का भी जायजा लिया, सभी जवानों से उनके रहने व खाने की उचित व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।

महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा मेले में आने वाले सभी श्रद्वालुओं से अपील की है कि रेल से यात्रा करने वाले सभी श्रद्वालु रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी श्रद्वालु को रेल यात्रा के दौरान एवं स्टेशनों पर किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। रेल सुरक्षा बल आपकी सेवा के साथ सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने महाकुम्भं का किया निरीक्षण तीर्थराज प्रयाग में दिव्य भव्य महाकुंभ के आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के उद्देश्य पार्कों,उद्यानों घाटों का निरीक्षण किया.विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस महाकुंभ के आयोजन में कोई कमी उद्यान विभाग की ओर से रहने ना पाए कोई अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर न जाए विभागीय व्यवस्था पर पैनी नजर रहे. आवश्यकता पड़े तो दूसरे जनपद के अधिकारियों को प्रयागराज से संबद्ध करें।

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने महाकुम्भं का किया निरीक्षण तीर्थराज प्रयाग में दिव्य भव्य महाकुंभ के आयोजन में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के उद्देश्य पार्कों,उद्यानों घाटों का निरीक्षण किया.विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस महाकुंभ के आयोजन में कोई कमी उद्यान विभाग की ओर से रहने ना पाए कोई अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर न जाए विभागीय व्यवस्था पर पैनी नजर रहे. आवश्यकता पड़े तो दूसरे जनपद के अधिकारियों को प्रयागराज से संबद्ध करें।