प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर 101 आउटवर्ड एवं 22 इन्वर्ड गाड़ियों का किया गया संचालन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

• 94000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किया कुम्भ रेल सेवा वेब पोर्टल को विजिट
• 5700 से अधिक श्रद्धालुओं ने किया टोल फ्री नंबर 1800 4199 139 पर काल
• 9000 से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक किया कुम्भ रेल सेवा ऐप को किया इंस्टाल
• मकर संक्रांति पर्व पर 5031 श्रद्धालुओं सहित कुल 11218 श्रद्धालुओं को दी गयी चिकित्सा सेवा
• महाकुंभ क्षेत्र के सभी स्टेशनों से 6 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए भेजा गया।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज। महाकुंभ -2025 में रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए, सुरक्षा, आश्रय, आसान टिकट वितरण एवं बड़ी संख्या में गाड़ियों की व्यवस्था की गयी है। मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मण्डल के मार्गनिर्देशन में प्रयागराज मण्डल की 1500 से अधिक वाणिज्य विभाग, 3000 से अधिक रेलवे सुरक्षा बल के जवान, 29 रेलवे सुरक्षा विशेष बल की टुकड़ियाँ, 02 महिला रेलवे सुरक्षा विशेष बल की टुकड़ियाँ, 22 डॉग स्क्वाड, 02 बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड, स्काउट्स एवं गाइड्स, सिविल डिफेंस सहित सभी विभागों की टीमें महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। महाकुंभ -2025 में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर दिनांक 14.01.2025 को 123 (101 आउटवर्ड और 22 इनवर्ड) स्पेशल गाड़ियां परिचालित की गयीं।

मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विवरण निमन्वत है

प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों से 7 विस्तारित गाड़ियां, 8 रिंग रेल गाड़ियां, 6 नियमित गाड़ियां, 4 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल गाड़ियां, 18 टाइम टेबल्ड मेला स्पेशल गाड़ियां एवं 58 ऑन डिमांड मेला स्पेशल गाड़ियों सहित कुल 101 आउटवर्ड गाड़ियां परिचालित की गयीं । इन गाड़ियों के अतिरिक्त महाकुंभ मेल के लिए 22 इन्वर्ड गाड़ियों को भी परिचालित किया गया।

महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को सुलभता के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर आंतरिक मूवमेंट प्लान के अनुरूप कार्य किया गया और श्रद्धालुओं को विशेष गाड़ियों के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन पर भी श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य के अनुरूप यात्री आश्रयों में भेजा गया निर्धारित यात्री आश्रय से उन्हें विशेष गाड़ी में बैठक उनके गंतव्य तक भेजा गया। इस दौरान सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग प्रयागराज जंक्शन पर स्थित कंट्रोल टावर में प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा की जा रही थी एवं स्थिति आकलन कर तत्काल आवश्यक निर्णय लिये जा रहे थे जिससे ट्रेनों से संचालन में किसी प्रकार की बाधा न हो और श्रद्धालुओं को विशेष गाड़ियों के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा सके। इस सभी प्रयासों के फलस्वरूप 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य के लिए भेजा गया।

इसी क्रम में प्रयागराज मंडल, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा उपलब्ध करायी गयी डिजिटल सेवाओं का श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में उपयोग किया जा रहा है। 94000 से अधिक श्रद्धालुओं ने अब कुम्भ रेल सेवा पोर्टल को विजिट किया, 9000 से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक किया कुम्भ रेल सेवा ऐप को मोबाइल में इंस्टाल किया, 5700 से अधिक श्रद्धालुओं ने टोल फ्री नंबर 1800 4199 139 पर काल किया, 572 श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के दिन टोल फ्री नंबर 1800 4199 139 पर काल कर महाकुंभ संबंधी जानकारी प्राप्त की।

प्रयागराज मण्डल के चिकित्सा विभाग ने महाकुंभ -2025 में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करते हुए मकर संक्राति के दिन 5031 श्रद्धालुओं सहित 11 जनवरी, 2025 से 14 जनवरी, 2025 तक कुल 11208 श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा प्रदान की। इस दौरान विभिन्न स्टेशनो पर बनाए गए आबाजर्वेशन रूम में भी गंभीर स्थित में लाये गए 9 श्रद्धालुओं इलाज किया गया एवं स्थिति सामान्य होने के उपरांत अग्रिम इलाज हेतु रेलवे अस्पताल एवं शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया ।

महाकुंभ -2025 में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर दिनांक 14.01.2025 को उत्तर रेलवे द्वारा 12 एवं पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा 35 स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Earn Yatra

Read More Articles