पीड़ित महिला की खेत में दबंगों ने दवा का किया छिड़काव।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गेहूं की पूरी फसल जलकर हुई राख, मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

 

ब्यूरो चीफ एसके सिंह की रिपोर्ट  

बलिया। जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के महेंदुआ गांव में पीड़ित महिला प्रीति सिंह ने आरोप लगाया है कि मेरे सासु मां के द्वारा यह जमीन मुझे हिबहनामा किया गया है 08 दिसंबर 2024 को प्रशासन के द्वारा यह मुझे कब्जा दिलाया गया। लगभग दो बीघा खेत में गेहूं की फसल और तेलहन की फसल को गांव के पाटीदार ने दवा का छिड़काव कर दिया है। जिसके बाद पूरी गेहूं और तेलहन की फसल जल गई है। मेरी फसल का काफी नुकसान कर दिया गया है।

 

वही पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि बांसडीह विधान सभा से बीजेपी विधायक केतकी सिंह नायब तहसीलदार को धमकी दे रही है शासन और प्रशासन सभी लोग मिले हुए है। थाने से मुझे न्याय नहीं मिला इससे पहले भी मेरे साथ अभद्र व्यवहार हुआ था और पुलिस का रहीं है कि कोई गवाह दीजिए की विपक्षियों का नाम निकाल दूं। तो मैं उस थाने से क्या उम्मीद करूं मैं योगी जी से भी दो बार मिल चुकीं हूं मुझे क्या इंसाफ मिला है। 2022 में मुझे मारे और मेरे पति को मारे जिसके बाद हम लोग घर छोड़कर नगरा में किराए के मकान में रह रहे है।

AT Samachar
Author: AT Samachar

Leave a Comment

और पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे हरित ऊर्जा के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर विद्युत लोको शेड कानपुर के प्रगति, योजना व अनुसंधान कार्यालय, सब-स्टेशन, कर्षण डिपो तथा टाइम ऑफिस एवं स्टोर डिपो को मिला शून्य और शून्य प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण।

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai

उत्तर मध्य रेलवे हरित ऊर्जा के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर विद्युत लोको शेड कानपुर के प्रगति, योजना व अनुसंधान कार्यालय, सब-स्टेशन, कर्षण डिपो तथा टाइम ऑफिस एवं स्टोर डिपो को मिला शून्य और शून्य प्लस ऊर्जा प्रमाणीकरण।