टीएन शर्मा की रिपोर्ट
Prayagraj,up: रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपुर्ण मंडलों में से एक प्रयागराज मंडल यात्रियों की सुखद व सुरक्षित यात्रा के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहता है। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की आसान यात्रा के लिए रेल टिकटों का अवैध व्यापार के विरुद्ध निरंतर अभियान चलती रहती है।
प्रयागराज मंडल में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्तता पाये जाने पर कुल 99 मामले पंजीकृत करते हुए 105 व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की गयी। उक्त सभी मामलो में कुल 28,91,290/- रु० कीमत की 1889 ई-टिकट बरामद की गयी है, तथा 755 व्यक्तिगत यूजर आई.डी. व 65 एजेण्ट आई.डी. ब्लाक करायी गयी।
अभियानों के इसी क्रम में दिनांक 22.04.2024 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/प्रयागराज एवं क्राइम विंग/ प्रयागराज द्वारा मुख्यालय साइबर सेल से प्राप्त IRCTC की संदिग्ध यूजर आईडी सत्यापन एवं रेल टिकटों का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध ‘आपरेशन उपलब्ध’ अभियान के तहत आजाद हुसैन मालिक पुत्र अब्दुल गफ्फार, उम्र 29 वर्ष, निवासी दक्षिण नाबाबपुर, मालिकपारा, थाना चंडी ताला, जिला हुबली (पश्चिम बंगाल), को सुल्तानपुर भावा नुरूल्ला रोड, थाना करैली, प्रयागराज स्थित दुकान से गिरफ्तार किया गया। आजाद हुसैन मलिक से कुल 117 यूजर आईडी जप्त की गयीं। आजाद हुसैन मलिक गदर साफ्टवेयर के माध्यम से पर्सनल यूजर आईडी पर अवैध रूप से ई-टिकट बनाकर टिकट पर अंकित मूल्य से 150-200 रु0 अधिक लेकर बेचने का कार्य कर रहा था।
आरोपी से भविष्य यात्रा की 7397.20/- रूपये मूल्य की 03 ई-टिकटें एवं भूतकाल की यात्रा की 73,865.85/- रूपये मूल्य की 31 ई-टिकट; कुल मिलाकर 81,263.05/- रूपये मूल्य की 34 ई–टिकट और इन टिकट को बनाने में प्रयुक्त एक लैपटाप, एक मोबाइल एवं नगद 3500/- रुपये जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में रेलवे सुरक्षा बल/ प्रयागराज के सहायक उप निरीक्षक, सुधीर कुमार; हेड; सहायक उपनिरीक्षक, उमेश सरोज एवं हेड कांस्टेबल, मनोज कुमार राय शामिल थे। इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल /पोस्ट/ प्रयागराज द्वारा विशेष प्रयास किए गए।